Ingredients
•	२५० ग्राम पनीर टुकडो में कटा हुआ
•	२ टेबलस्पून फिर गरम मसाला पावडर
•	२ छोटी शिमला मिर्च चोकोनी टुकडो में कटी हुई
•	१ बड़ा प्याज बारीक़ कटा हुआ
•	२-३ टमाटर बारीक़ कटे हुए +टोमेटो प्यूरी
•	१ टेबलस्पून अदरक लहसुन पेस्ट 
•	१ टेबलस्पून लाल मिर्च पावडर
•	२-३ टेबलस्पून तेल
•	२ टेबलस्पून फ्रेश क्रीम
•	१-२  कप पानी 
•	बारीक़ कटा धनिया
            Directions
•	अब एक नॉन स्टिक प्यान को मध्यम आंच पर गरम कर ले | अब उसमे तेल गरम का ले अब तेल गरम होने के बाद उसमे प्याज डालकर उसे सुनहरा भूरा होने तक उसे भुन ले |
•	अब उसमे लाल मिर्च पावडर और अदरक लहसुन पेस्ट डालकर उसे  १-२ मिनट तक भुन लीजिये | उसके बाद उसमे कटे हुए टमाटर डालकर उसे अच्छे से पकने दीजिये | जब टमाटर नरम या जब तेल अलग होने लगे तब उसमे सूखे मसालों का पावडर या गरम मसाला और टमाटर पूरी डालकर उसे अच्छे से पकने दीजिये | उसे २ मिनट तक पकाने दीजिये |
•	अब उसमें शिमला मिर्च  और नमक डालकर उसे २-३ मिनट पकने दीजिये | उसमे  १ कप पानी डालकर ग्रेवी को २-३ मिनट तक पकने दीजिये | 
•	जब ग्रेवी उबलने लगे तब उसमे पनीर के टुकडे डाल दिजिए | अब उसे ३-४ मिनट तक पकाइए | पकने के बाद उसपर फ़्रेश क्रीम और बारीक़ कटा धनिया डाल दीजिये |
•	अब गैस बंद करके सब्जी को एक सर्विंग बाउल में निकल ले और उसे रोटी ,साधा पराठा , नान के साथ परोसे |