Ingredients
•	३ मध्यम प्याज लम्बाई से कटे हुए 
•	१/४ बेसन
•	१/२ चावल का आटा ( मैदा )
•	१ टीस्पून कसा हुआ अदरक
•	१/२ लाल मिर्च पावडर 
•	१ चुटकी बेकिंग सोडा
•	बारीक़ कटा हुआ धनिया
•	तेल ( तलने के लिए )
•	नमक स्वादनुसार
            Directions
•	एक बड़े कटोरे में लम्बाई में कटा हुआ प्याज ले  |
•	उसमे बेसन , चावल का आटा , कसा हुआ अदरक’ , लाल मिर्च पावड़र ( अप चाहे तो इसमे हऋ मिर्च भी काटकर डाल सकते है ) , बेकिंग सोडा , हरा धनिया ,और नमक  डाले |
•	उसे १ चम्मच से अच्छे से मिला दे और  १०-१५  मिनट साइड में रख दे  |
•	थोडा थोडा पानी डाले और औए अच्छे से मिला दे ताकि सारे मसाले प्याज को अच्छे से चिपक जाये | जितने पानी की आवश्कता उतना ही डाले अगर पानी ज्यादा हो गया तो पकोड़े कुरकुरे नहीं होंगे |
•	एक कड़ाई में मध्यम’ आंच पर तेल गरम कर ले ( तेल तलने के लिए तैयार है या नहीं इसके लिए एक चुटकी मिश्रण डाल के देखे अगर वो रंग बदले बिना ही ऊपर आ जाये तो तेल तलने के लिए तैयार है )
•	पकोड़े तलने के लिए मिश्रण को हाथ से या चम्मच से थोडा लेकर तेल में डालो ३-४ बार मिश्रण डालो |उन्हें करारे या सुनहरे भूरे होने तक तलिए | उने समान रूप से तलने के लिए बिच बिच में हिलाते रहो |
•	फिरे उसे निकालकर प्लेट पर टिशु या पेपर पर निकाल लीजिये क्योकि टिशु या पेपर उसका एक्स्ट्रा तेल सोख लेगा |
•	बचे हुए मिश्रण से भी ऐसेही पकोड़े तल लीजिये |
•	तैयार पकोडो को पुदिने की चटनी के साथ परोसे |