Ingredients
•	१-२ कप गेहू का आटा
•	२-३ मध्यम आलू उबालकर  छिले हुए
•	२-३ हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
•	१ टीस्पून गरम मसाला 
•	१ टीस्पून लाल मिर्च पावडर 
•	अदरक कसा हुआ
•	पानी आटा  गुंदने के लिए
•	नमक स्वादनुसार
•	बटर या घी
            Directions
•	एक थाली में आटा लेकर उसमे १ टीस्पून तेल और नमक डाले | अब उसमे थोडा थोडा पानी मिलकर उसे अच्छे से नरम गुंध ले | उसे १५-२० मिनट के लिए रख दे |
•	एक कटोरे म आलू को अच्छे से मैश कर ले उसमे उसमे छोटे टुकडे ना रखे | अब उसमे हरी मिर्च , लाल मिर्च पावडर ,गरम मसाला ,नमक , अदरक डाल के उसे अच्छे से मिला दे |
•	अब आटे को सामान भागो में बाटकर उसके गोले बना ले | वैसेही मसाले को बाटकर उसके गोले बना ले |
•	थोडासा सुखा आटा ले | अब आटे के एक गोले को रोटी जैसा थोडासा बेल ले | अब उसके बिच में मसाला के गोले को रख कर रोटी को चारो तरफ से उठाकर उसे बंद कर दे | और गोला बना दे |
•	अब उसे थोडासा दबाकर उसपर सुखा आटा डाले और धीरे धीरे उसे रोटी जैसा बेल ले |
•	तवे को मध्यम आंच पर गरम कर ले | गरम होने के बाद पराठा डालकर उसे सेकने दो | उसकी किनारों पर थोडा थोडा तेल डाले |जब निचे की तरफ से वो सुनेहरा भूरा हो जाये तब उसे दूसरी तरफ से सेख लो |
•	अब उसे प्लेट में निकालकर उसपर बटर लगाकर आचार या चटनी के साथ परोसे|