Ingredients
•	१५० ग्राम  सफ़ेद बटन मशरूम
•	१०० ग्राम मटर
•	१ बड़ा कटा हुआ प्याज
•	१ टमाटर की प्यूरी
•	४-५ लहसून की कलिया
•	३-४ अदरक के टुकडे
•	१ हरी मिर्च
•	३-४ काजू 
•	१ टेबलस्पून गरम मसाला
•	१ टेबलस्पून लाल मिर्च पावडर
•	१/२ टेबलस्पून हल्दी पावडर
•	३-४ टेबलस्पून तेल
•	नमक स्वादनुसार
•	बारीक़ कटा हरा धनिया
            Directions
•	कड़ाई को मध्यम आंच  पर गरम कर के उसमे १ टेबलस्पून तेल डालिए | अब उसमे कटा हुआ प्याज ,लहसुन,अदरक, हरी मिर्च , काजू को डालकर उसे अच्छे से सुनेहरा भूरा होने तक भुन ले | अब इस मिश्रण को मिक्सी के जार में निकालकर उसका दरदरा पेस्ट बना ले | उसे एक कटोरे में निकाल ले | अब एक टमाटर की पूरी बना ले |
•	कड़ाई में १/२ टेबलस्पून तेल गरम करके उसमे मशरूम फ्राई कर ले इसमें ४-५ मिनट का समय लगेगा | मशरूम को एक प्लेट में निकल लीजिये | 
•	कड़ाई में १/२ टेबलस्पून तेल डालकर उसमे १०० ग्राम मटर डालकर उसे ७-८ मिनट फ़्राय कर ले |
•	अब कड़ाई में २ टेबलस्पून तेल डालकर उसे गरम होने दीजिये  | अब उसमे आप प्याज का पेस्ट डालकर उसे २-३ मिनट के लिए भुन ले | तब अब उसमे हल्दी पावडर ,लाल मिर्च पावडर और गरम मसाला डालकर उसे अच्छे से मिला लीजिये | और जबी तक मसालों से तेल अलग नहीं हो जाता  तब तक उसे भुन लीजिये |
•	अब उसमे टोमेटो की पेस्ट डालिए  और उसे ३-४ मिनट के लिए पकने दीजिये | अब मसाले में मटर डालिए और उसे ४-५ मिनट मसाले में पकने दीजिये | 
•	अब इसमें नमक डालकर मिला लीजिये | मशरूम डालिए और उसे ३-४ मिनट के लिए पकने दीजिये | अब ऊपर से बारीक़ कटा धनिया डालिए | 
•	अब सब्जी को निकालकर उसे रोटी ,नान या कुलचे के साथ परोसे |