पालक पराठा

By: Madhuri
👁️ 10 views

-

15
Prep Time (min)
10
Cook Time (min)
2-3
Servings
N/A
Calories

Ingredients

• १- २ कप गेहू का आटा • ३-४ कप कटा हुआ पालक • १/२ टीस्पून कसा हुआ अदरक • २-३ हरी मिर्च कटी हुई • २-३ लहसुन की कलिया • १ टीस्पून जीरा • नमक स्वादनुसार • धनिया बारीक़ कटा हुआ • २-३ टेबलस्पून तेल • बटर • १-२ कप पानी

Directions

• पालक को अच्छे से साफ कर के उसको काट ले | अदरक ,लहसुन , मिर्च और धनिया को मोटे मोटे टुकड़ो में काट ले | • एक मिक्सी के जार में सबको डालकर उसे बारीक़ पिस ले | • एक थाली में आटा लेकर उसमे १-२ टीस्पून तेल और नमक और पिसा हुआ मिश्रण डालकर उसे अच्छे से गुंद ले अगर पानी की जरूरत हो तो ही उसमे पानी डाले | उसपर तेल डालकर उसे १५-२० मिनट तक रख दे | • अब उसके समान आकार के गोले बना ले | अब एक कटोरे में सुखा आटा ले ले | अब गोले को लेकर उसे हाथ से दाबा दे और उसपर सुखा आटा डालकर उसे रोटी जैसा बेल ले | • एक तवे को मध्यम आंच पर गरम कर ले | उसपर पराठा डालकर उसे दोनों तरफ से तेल लगा ले और सुनेहरा भूरा होने तक पका ले | ऐसेही सब पराठे बना ले | • उसे एक प्लेट में निकालकर उसपर बटर लगाके उसे टोमेटो की चटनी या अचार के साथ परोसे |