पानी पूरी

By: Madhuri
👁️ 12 views

-

15
Prep Time (min)
15
Cook Time (min)
3-4
Servings
N/A
Calories

Ingredients

• १ पेकेट गोलगप्पे (पानी पूरी) की पुरिया • १ मध्यम बारीक़ कटा प्याज • १/२ कप सेव • १/२ कप इमली की चटनी पानी पूरी का पानी बनाने की सामग्री • १/२-१ कप पुदिने के पत्ते • १/२ बारीक़ कटा हरा धनिया • २-३ हरी मिर्च कटी हुई • १ बड़ा अदरक का टुकड़ा • १/२ निम्बू का रस • २-३ टेबलस्पून चीनी • १ टेबलस्पून पानी पूरी मसाला • १ टीस्पून चाट मसाला पावडर • ३-४ कप पानी • बारीक़ कटा हरा धनिया • नमक स्वादनुसार मसाला के लिए सामग्री • २-३ उबले छिले और मैश किए आलू • १/२ कप चना उबला हुआ • १ टीस्पून जीरा पावडर • १ टीस्पून चाट मसाला पावडर • १ टीस्पून लाल मिर्च पावडर • बारीक़ कटा हरा धनिया • नमक स्वादनुसार

Directions

पानी बनाने की विधि • धनिये और पुदिने के पत्तो को धोकर साफ कर ले | • मिक्सी की जार में धनिये पुदिने के पत्ते ,अदरक ,हरी मिर्च , निम्बू का रस डाले | उसे बारीक़ पिस ले | • उसे एक कटोरे में निकाल ले | अब उसमे पानी पूरी मसाला पावडर,चाट मसाला ,चीनी ,और ३-४ कप पानी,नमक,निम्बू का रस डालकर उसे अच्छे से मिला ले | परोसने से पहले पानी को रेफ्रीजरेटर में कम से कम १ घंटे के लिए रख दे | मसाला बनाने की विधि • एक कटोरे में मैश किए आलू लेकर उसमे उबला चना, जीरा पावडर, चाट मसाला पावडर, लाल मिर्च पावडर ,बारीक़ कटा हरा धनिया ,नमक डालकर उसे अच्छे से मिला ले | • सारे मिश्रण को अच्छे से मिला ले पानी पूरी का मसाला तैयार है| पानी पूरी परोसने के लिए • एक पूरी लेकर उसे अंगूठे या चम्मच से उपरी सतह पर हलके से बाद छेद कर ले | ऐसेही सारी पुरियो को कर ले| • अब उनमे मसाला डालकर ऊपर से प्याज ,सेव, इमली की चटनी डाले | अब पानी पूरी का पानी लेकर पूरी को पानी में डुबोकर उसका मजा लीजिये |