Ingredients
•	३ कप साबूदाना ( छोटा ) भिगोया हुआ
•	१/२ टीस्पून जीरा 
•	बारीक़ कटा धनिया
•	२-३ बारीक़ कटी हरी मिर्च 
•	५-७ करी पत्ते 
•	२ मध्यम उबले छिले और कटे हुए आलू
•	१/४ कप मूंगफली भुनकर दरदरा पीसी हुई
•	नमक स्वादनुसार 
•	१/२ टीस्पून चिनी
•	२ टेबल टेबलस्पून तेल 
•	१/२ टीस्पून निम्बू का रस 
            Directions
•	३ कप साबूदाना को हमने २ घंटे के लिए १/२ पानी में में भिगो लिया है |
•	एक नॉन स्टिक कड़ाई में २ टेबलस्पून तले डालकर उसे मध्यम आंच पर गरम कर ले | तेल गरम होने के बाद उसमे करी पत्ता डाल कर उसे पकने दे | उसमे अब जीरा डालकर उसे सुनेहरा भूरा होने दे | बाद में हरी मिर्च डालकर उसे पकने दे |
•	अब आलू को डालकर उसे  १-२ मिनट के लिए भुन ले  |
•	आलू पकने के बाद साबूदाने को डालकर उसपर नमक ,चीनी , निम्बू का रस डालकर उसे अच्छे से मिला दे | साबूदाने को ५-७ मिनट तक पकनेदीजिये जब तक साबूदाना पारदर्शी नहीं हो जाता तब तक |
•	पकने के बाद उसे एक प्लेट में निकालकर उसपर धनिया से सजा दे |