Ingredients
•	१ पेकेट चाट पूरी (पापडी )
•	२-३ उबले  छिले और मैश किए आलू 
•	१/२ कप उबले मुंग 
•	१ मध्यम बारीक़ कटा प्याज 
•	१ बारीक़ कटा टमाटर 
•	१/२ कप सेव
•	५-६ टेबलस्पून खाजुर इमली की चटनी 
•	२-३ टेबलस्पून हरी चटनी 
•	१/२ बारीक़ कटा हरा धनिया 
•	१ टीस्पून चाट मसाला  पावडर
•	बारीक़ कटा हरा धनिया 
•	नमक स्वादनुसार
            Directions
सेव पूरी बनाने की विधि 
•	हरी चटनी और खजूर इमली की चटनी को पहले ही तैयार कर ले | आलू और मुंग को उबार ले |सभी सामग्री को जमा कर ले 
•	एक प्लेट में पापडी को रखे |
•	हर एक पापड़ी के ऊपर १ टेबलस्पून कटा हुआ या मैश की हुआ आलू और १ टेबलस्पून मुंग रखे |
•	१-१ टेबलस्पून बारीक़ कटा प्याज और बारीक़ कटा टमाटर रखे |
•	अब हर एक पापड़ी के ऊपर १-१ टीस्पून खजूर इमली की चटनी और हरी चटनी डाले |
•	अब ऊपर से सेव और चाट मसाला पावडर डाले |
•	धनिये से उसे सजाये | इस तरह हमारी सेव पूरी परोसने के लिए तैयार है | इसे आप तुरंत ही खा सकते है