Ingredients
•	२-३ बड़े  टमाटर बारीक़ कटे हुए
•	१ मध्यम प्याज बारीक़ कटा हुआ
•	३-४ लहसुन की कलिया बारीक़ कटी हुई
•	१-२ टीस्पून लालमिर्च  पावडर /१-२ लाल सुखी मिर्च
•	१/२ टीस्पून गरम मसाला
•	१/२ टीस्पून हल्दी 
•	१/४ टीस्पून राइ 
•	१/२ टीस्पून जीरा
•	६-७ करी पत्ते 
•	१-२ टेबलस्पून तेल
•	स्वादनुसार नमक
            Directions
•	एक कड़ाई में मध्यम आंच पर तेल गरम कर ले | तेल गरम होने के बाद उसमे राइ डालकर उसे अच्छे से भुन ले | उसके बाद उसमे जीरा और लहसुन डालकर उसे भुन ले | फिर उसमे करी पत्ता डाल दे |
•	अब उसमे प्याज डाले और प्याज को हल्का गुलाबी रंग का होने तक पकने दे | प्याज के पकने के बाद उसमे नमक ,लाल मिर्च पावडर ,हल्दी ,गरम मसाला डालकर उसे अच्छे से पकने दीजिये |
•	जब मसाले पाक जाये तब उसमे कटे हुए टमाटर डालकर उसे अच्छे से मिक्स कर लीजिये |और उसे पुरे गलने तक पकने दीजिये | इसमे १०-१५ मिनट का समय लगेगा | 
•	टमाटर और प्याज की चटनी तैयार होने के बाद उसे एक कटोरे में निकाल लीजिये |
•	चटनी को इडली या दोसे के साथ परोसे |