राजमा मसाला

-
Type : main course, Recipe By , Published on 19-Aug-2017
राजमा मसाला  Image
Details

Prep Time 0 minutes

Cook time 25 minutes

Total time 25 minutes

Serves 2-3 person
सामग्री:

• १-२ कप राजमा ( गहरे लाल रंग का )
• १ बड़ा कटा हुआ प्याज
• १ टमाटर की प्यूरी
• ४-५ लहसून की कलिया
• ३-४ अदरक के टुकडे
• १ हरी मिर्च
• ३-४ काजू
• १ टेबलस्पून गरम मसाला
• १ टेबलस्पून लाल मिर्च पावडर
• १/२ टेबलस्पून हल्दी पावडर
• ३-४ टेबलस्पून तेल
• नमक स्वादनुसार
• २-३ कप पानी
• बारीक़ कटा हरा धनिया

बनाने की विधि:

• राजमा को अच्छे से धो कर उन्हें ६-८ घंटो के लिए पानी में भिगोकर रखिये |
• एक प्रेशर कुकर को मध्यम आंच पर गरम कर लीजिये उसके बाद उसमे राजमा डालिए | उसमे पानी और थोडा नमक डालकर राजमाँ को ३-४ सीटिया होने तक पका ले | राजमा को पूरा नरम होना चाहिये |
• कड़ाई को मध्यम आंच पर गरम कर के उसमे १ टेबलस्पून तेल डालिए | अब उसमे कटा हुआ प्याज ,लहसुन,अदरक, हरी मिर्च को डालकर उसे अच्छे से सुनेहरा भूरा होने तक भुन ले | अब इस मिश्रण को मिक्सी के जार में निकालकर उसका दरदरा पेस्ट बना ले | उसे एक कटोरे में निकाल ले | अब एक टमाटर की पूरी बना ले |
• अब कड़ाई में २ टेबलस्पून तेल डालकर उसे गरम होने दीजिये | अब उसमे आप प्याज का पेस्ट डालकर उसे २-३ मिनट के लिए भुन ले | तब अब उसमे हल्दी पावडर ,लाल मिर्च पावडर ,नमक और गरम मसाला डालकर उसे अच्छे से मिला लीजिये | और जब तक मसालों से तेल अलग नहीं हो जाता तब तक उसे भुन लीजिये |
• अब उसमे टोमेटो की पेस्ट डालिए और उसे ३-४ मिनट के लिए पकने दीजिये | पकने के बाद उसमे पका हुआ राजमा डालकर उसे अच्छे से मसालों में मिला लीजिये |
• ग्रेवी को गाढ़ा करने के लिए राजमा को थोडासा मैश कर लीजिये और उसे ५-६ मिनट तक पकने दीजिये | अब ऊपर से बारीक़ कटा धनिया डालिए | आप चाहे तो ऊपर से क्रीम भी डाल सकते है |
• अब सब्जी को निकालकर उसे रोटी ,नान,चावल या कुलचे के साथ परोसे |